हरियाणा

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति करे रक्तदान: विधायक सर्राफ

भिवानी , (ब्यूरो): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पुलवामा शहीदों की स्मृति में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  सर्राफ ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से किसी का भी जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं।  प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने छात्रों से कहा कि वे निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समय समय पर रक्तदान करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने बताया कि शिविर में आईटीआई स्टाफ सहित विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं न रक्तदान किया। इस दौरान 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया  और आवश्यकता अनुसार 45 यूनिट रक्त लिया गया।  इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों के तौर पर  हनुमान कौशिक, अशोक कुमार , दीपक यादव, विकास भारद्वाज एवं हर्षवर्धन मान उपस्थित थे। कैंप के संचालन में अनुदेशक जेपी श्योराण जिला प्रधान ट्रेनर एसोसिएशन, रजनीश, सुमित कुमार जिला प्रधान बीजेपी समर्थक दल, सुनील सांगवान छपार, सुनील जांगड़ा सुई एवं रविंद्र जांगड़ा का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर शिविर में आईटीआई भिवानी के समस्त स्टाफ एवं छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button