अन्तर्राष्ट्रीय

रात को खाने पर बुलाया और कॉन्ट्रैक्ट खत्म…मॉडल और कमेंटेटर येशा सागर के साथ बांग्लादेश में आखिर क्या हुआ?

बांग्लादेश प्रीमियर लीग विवादों में है. पहले खिलाड़ियों की सैलरी का मुद्दा सामने आया था तो अब खबर साामने आई है कि भारतीय मूल की होस्ट येशा सागर ने लीग को छोड़ दिया है. सागर पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था और नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्हें लीग छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

येशा सागर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 में चटगांव किंग्स टीम के साथ जुड़ी हुई थीं. बांग्लादेश के एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, सागर को उनके अनुबंध के शर्तों का उल्लंघन करने के लिए फ्रेंचाइजी मालिक समीर कादर चौधरी से कानूनी नोटिस मिला था.

टीम के मालिक ने क्या कहा?

चटगांव किंग्स के मालिक समीर कादर चौधरी ने नोटिस में कहा, अनुबंध के अनुसार, येशा अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रही हैं और आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किए जाने के बावजूद डिनर में शामिल नहीं हुईं. आपने प्रायोजकों का शूट और प्रमोशनल शाउट-आउट भी पूरा नहीं किया. आपकी अनुपस्थिति से फ्रेंचाइजी (चटगांव किंग्स) को वित्तीय और प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है. नोटिस का जवाब देने के बजाय, येशा सागर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया.

येशा सागर को जानिए

येशा सागर का जन्म पंजाब में हुआ. दिसंबर 2015 में वह उच्च शिक्षा के लिए कनाडा के टोरंटो चली गईं. स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले वह मॉडलिंग और एक्टिंग करती थीं. वह फिटनेस इन्फ्लुएंसर भी हैं. येशा सागर ने ग्लोबल टी20 कनाडा, यूपी टी20 लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग सहित कई लीगों को होस्ट किया है.

येशा सागर

येशा सागर पंजाबी, हिंदी और तेलुगु सहित 30 से अधिक म्यूजिक वीडियो में भी दिखी हैं. परमीश वर्मा का म्यूजिक वीडियो ‘चिर्री उड़ का उड़’ उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में शुमार है. हाल ही में येशा सागर ने कपिल शर्मा के साथ गिल्ट नामक एक म्यूजिक वीडियो में भी एक्ट किया. येशा सागर फिटनेस उइन्फ्लुएंसर भी हैं और उन्होंने मैग्नम न्यूट्रास्यूटिकल्स, प्रिसिजन न्यूट्रिशन और रिवाइव सुपरफूड्स जैसे प्रमुख फिटनेस ब्रांडों को प्रमोट किया है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट फिटनेस से जुड़े पोस्ट से भरे पड़े हैं.

Related Articles

Back to top button