गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में युवकों ने की वेंडरों से मारपीट, बिना टिकट सफर करने पर कटा चालान
भिवानी (ब्यूरो): भिवानी से होकर गुजरने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से रोहतक-भिवानी होते हुए हिसार जा रही थी। इसी दौरान सोमवार को सुबह जब भिवानी रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो ट्रेन में सवार करीब एक दर्जन युवकों का ट्रेन में सामान बेचने वाले वेंडरों के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बाद युवकों ने वेंडरों के साथ मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, भिवानी रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पीछे यह झगड़ा शुरू हुआ था। जिस कारण सामान बेचने वाले 2 वेंडरों के साथ मारपीट की। जब ट्रेन भिवानी रेलवे स्टेशन पर रुकी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पीडि़त ने कार्रवाई करने की मांग की। वहीं आरोपी युवक बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। जिनका बिना टिकट होने के कारण टीटी ने चालान किया और जुर्माना भी वसूल किया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया।
बता दें कि, गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन का भिवानी पहुंचने का समय सुबह 8 बजकर 10 मिनट है और यहां से चलने का समय 8 बजकर 40 मिनट है। करीब 30 मिनट भिवानी स्टेशन पर खड़ी रहती है। वहीं सोमवार को गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर भिवानी स्टेशन पर पहुंची। वहीं 9 बजकर 19 मिनट पर भिवानी से हिसार के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन एक घंटे से अधिक समय भिवानी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही।
भिवानी जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमारी ने बताया कि वे किसी काम से बाहर गई हुई हैं। हालांकि गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में झगड़े की कोई शिकायत नहीं आई है। बाकी इसकी जानकारी ली जाएगी। अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




