हरियाणा

डॉ भावना शर्मा ने सीबीएलयू के कुलसचिव का कार्यभार संभाला

कुलपति ने किया  नवनियुक्त रजिस्ट्रार का स्वागत

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर डॉ भावना शर्मा ने आज पदभार संभाला। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ भावना शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कुलसचिव डॉ भावना शर्मा के कुशल कार्यानुभव का विश्वविद्यालय को बेहतर लाभ मिलेगा और इनके कुशल नेतृत्व में गैर शैक्षणिक कर्मचारी बेहतर कार्य कर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में अपनी पूर्ण सहभागिता करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण उपरांत कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने कहा कि वे ईमानदारी,लग्न,निष्ठा एवं पूर्ण समर्पित भाव से विश्वविद्यालय की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी । वे अपने पद की गरिमा को पूर्णतया बनाए रखेंगी।
गौरतलब होगा कि डॉ भावना शर्मा हिसार की रहने वाली हैं और वे भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष रहीं हैं। उनका 15 वर्ष का अध्यापन का कार्यानुभव है। उन्होंने स्नातकोत्तर की शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से तथा जीजेयू हिसार से पीएचडी की है और एमबीए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से की है। उनके 25 अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं। इस अवसर पर प्रो संजीव कुमार, प्रो एसके कौशिक,डॉ राहुल त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव डॉ रेखा जांगड़ा,सहायक कुलसचिव बलजीत शर्मा, पीएस रवि मदान , पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा सहित अनेक सहकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button