हरियाणा

साइबर अपराध पीड़ितों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता दे रही है डीएलएसए: सीजेएम

निवेश धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर जागरूकता सेमिनार आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार महाराजा नीम पाल सिंह राजकीय कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम कम सचिव पवन कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। भिवानी में हाल के दिनों में इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जहां फर्जी कंपनियां और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नागरिकों को उच्च रिटर्न का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई ठग रहे हैं। इस संदर्भ में नागरिकों को जागरूक करने और धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि भिवानी पुलिस इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामलों को गंभीरता से ले रही है और जांच तेज कर दी गई है। संदिग्ध कंपनियों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साइबर अपराध पीड़ितों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है। डीएलएसए भिवानी द्वारा साइबर अपराध के पीड़ितों को दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई। पीड़ितों को डीएलएसए के माध्यम से कानूनी परामर्श एवं सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य रणधीर सिंह, लीगल लिटरेसी के इंचार्ज रणधीर सिंह, प्रोफेसर डाक्टर नसीब सिंह, जगवीर मान, पंकज शर्मा, कपिल शर्मा, विकास, पूनम जोगपाल, मंजू बाला, प्रवेश, परिक्षा, आरोह फाउंडेशन एनजीओ से ज्योति, सोनू श्योराण, राजबाला सहित कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button