अंबाला : अगर आप ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर रेलवे द्वारा अंबाला मण्डल के बठिण्डा- श्रीगंगानगर रेलखण्ड पर बठिण्डा- बुलूआना स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 1 पर तकनीकी कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
ट्रेन नंबर 14736, अंबाला– श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07 फरवरी को अंबाला से प्रस्थान करेगी और बठिण्डा तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेल सेवा बठिण्डा- श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रद्द रेल सेवाएंट्रेन नंबर 54754, श्रीगंगानगर- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 07.02.25 को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54753, बठिण्डा- श्रीगंगानगर रेलसेवा 07 फरवरी को रद्द रहेगी।