राष्ट्रीय

क्लास के बीच बाहर निकला और स्कूल की छत से कूद गया 10वीं का छात्र… प्रिंसिपल की डांट से था परेशान

तेलंगाना के हैदराबाद में एक दसवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली. उसने स्कूल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. छात्र को प्रिंसिपल ने किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिसके बाद आहत होकर उसने खुदकुशी का कदम उठाया. छात्र हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के शादनगर सीएसके वेंचर का रहने वाला था, जिसका नाम नीरज हरिभूषण पटेल था.

नीरज पटेल शास्त्र ग्लोबल स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था. बुधवार की सुबह भी नीरज रोज की तरह स्कूल गया था. स्कूल में नीरज अपने एक अन्य दोस्त के साथ अपनी क्लास से बाहर आ गया था. तभी प्रिंसिपल नरेंद्र रॉय ने उन्हें क्लास से बाहर बातचीत करते हुए देख लिया. उन्होंने दोनों को अपने ऑफिस में बुलाया और डांट लगा दी और इसी बात से आहत होकर नीरज ने आत्महत्या कर ली.

स्कूल की छत से छलांग लगा दी

बुधवार को ही नीरज ने प्रिंसिपल से डांट पड़ने के बाद शाम 4 बजे स्कूल की 20 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी. स्कूल की छत से नीचे गिरने के बाद वह खून से लथपथ हो गया. तभी स्कूल स्टाफ ने नीरज को देखा और तुरंत उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए. बाद में छात्र के माता-पिता को भी इस मामले की जानकारी दी गई. वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए नीरज को हैदराबाद ले गए, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई.

प्रिंसिपल की डांट से परेशान था

नीरज के छत से गिरने का पूरा वाक्या स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वह अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था. नीरज ने प्रिंसिपल की बात को अपने दिमाग पर इस कदर हावी कर लिया कि अपनी ही जान ले ली. इस तरह के कई बार मामले सामने आते हैं, जब टीचर्स की डांट से परेशान होकर बच्चे इतना बड़ा कदम उठा लेते हैं.

Related Articles

Back to top button