साहित्य

राजकीय महाविद्यालय में जारी दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन

भौतिकी में एमएनएस राजकीय महाविद्यालय तो भूगोल में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय का मॉडल रहा प्रथम

भिवानी, (ब्यूरो): महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का वीरवार को समापन हो गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दलबीर सिंह गोदारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम हिसार के अधिक्षण अभियंता ओमबीर सिंह पहुंचे। प्रदर्शनी के कनवीनर एवं विज्ञान संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक जगबीर सिंह श्योराण ने बताया कि प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल 21 एवं 22 फरवरी को पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्रैस प्रभारी प्रो. जगवीर सिंह मान ने बताया कि भौतिकी में एमएनएस राजकीय महाविद्यालय का माडल प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय बाढडा द्वितीय एवं एपीजे महिला महाविद्यालय दादरी का मॉडल तृतीय रहा। भूगोल में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय प्रथम, एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी द्वितीय एवं चौ. बंसीलाल महिला महाविद्यालय तोशाम तृतीय स्थान पर रहे। मनोविज्ञान में आदर्श महिला महाविद्यालय का मॉडल प्रथम एवं राजकीय महाविद्यालय लोहारू का मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। वनस्पति शास्त्र में राजकीय महाविद्यालय भिवानी का मॉडल प्रथम एंव आदर्श महाविद्यालय भिवानी का मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। प्राणी शास्त्र में जनता कालेज दादरी का मॉडल प्रथम एंव एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी का मॉडल दूसरे स्थान पर रहा। रसायन विज्ञान में एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम द्वितीय एवं आदर्श कालेज भिवानी तृतीय स्थान पर रहे। कंपयूटर साइंस में जनता कालेज दादरी का मॉडल प्रथम एवं वैश्य कालेज भिवानी का मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा ।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. मनजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पदोन्नत प्राचार्य डा. रणधीर सिंह रोहिला, विरेंद्र फोगाट, भीम सिंह, अनिल सिंहल, प्रवीण यादव, जसमिंद्र सिंह, धर्मवीर जाखड, देवेंद्र दलाल, पंकज शर्मा, सुनीता चौहान, अशोक कुमार, रविकांत, सतीश खरोलिया, मदन सिंह, डा. मितेश शर्मा, कुलवीर सिंह, डा. पारीशा, सुनीता सांगवान, दीपिका, प्रियंका, संगीता मलिक, मनोज कुमार, मदन सिंह, अनुज मित्तल, अजय कुमार, प्रवेश, राहुल बरेटिया, ममता, ख़ुशबू, शांता, तरूणा, पूजा, कुसुम लता सहित स्टाफ उपस्थित रहा ।

Back to top button