हरियाणा

हर प्रोजेक्ट का लगातार फॉलो अप करें अधिकारी : डॉ विवेक भारती 

शहरों में स्वच्छता ऐप पर आई शिकायत का 24 घंटे में होगा निदान 

नारनौल, (ब्यूरो): सरकार का लक्ष्य है कि सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय में पूरे हों ताकि आमजन को उसका लाभ मिले। ऐसे में अधिकारी हर प्रोजेक्ट का लगातार फॉलो अप करें ताकि कार्य में देरी न हो। यह निर्देश उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में अधिकारिता बोर्ड की मासिक बैठक में दिए।
डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उनके पोर्टल पर आने वाले हर आवेदन को निश्चित अवधि में निपटाएं। अगर कोई अधिकारी इस मामले में लेट लतीफ की करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
डीसी ने कहा कि स्वच्छता पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है। इसी बात को मध्य नजर रखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए स्वच्छता ऐप बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत को 24 घंटे के अंदर दूर करें। इस ऐप पर सफाई, सीवरेज तथा स्ट्रीट लाइट से संबंधित मामलों की शिकायत फोटो सहित अपलोड होती है। सभी नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी हर रोज स्वच्छता ऐप का अपना लॉगिन चेक करें।
उन्होंने समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा सोशल मीडिया ट्रैकर पर आने वाली शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी शिकायतकर्ता को मौके पर ही संतुष्ट करने का प्रयास करें। इस मामले में गुणवत्ता पूर्वक एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड की जाए।
उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें।
जिला में नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में हर रोज प्रार्थना के दौरान बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा आनंद कुमार शर्मा, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button