अधिवक्ता देश के कानून के ज्ञाता: शिक्षा मंत्री ढांडा
अधिवक्ताओं की कानूनी रायसुमारी समाज के लिए उपयोगी
सोमवीर शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अधिवक्ता देश के कानून के ज्ञाता हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की कानूनी रायसुमारी समाज के लिए उपयोगी होती है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा आज बुधवार को दोपहर बाद स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अधिवक्ताओं की टोली की साकारत्मक चर्चा करके समाज का मार्ग दर्शन करती हैं। अधिवक्ता कानून के विद्वान होते हैं। अधिवक्ता देश की धरोहर तीज त्योहार और धर्म की धरोहर को बचाने में अहम योगदान देते हैं। श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अधिवक्ताओं के विचारों का विश्वास समाज का हर वर्ग करता है। अधिवक्ताओं की सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करता है। बार एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। निवर्तमान प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बार एसोसिएशन की तरफ से कुछ मांगे रखी। सम्मान समारोह में कराटे की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी मन्नत को भी सम्मानित किया गया। अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ, उपायुक्त महावीर कौशिक, सीनियर अधिवक्ता ठाकुर विक्रम सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश गौड,हर्षवर्धन मान अरुण शर्मा, निवर्तमान प्रधान सत्यजीत पिलानिया, निवर्तमान सचिव दीपक तंवर, निवर्तमान उप प्रधान रवि राय, निवर्तमान सचिव राकेश संचित, विनोद तंवर, मुकेश रहेजा सहित तमाम गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।