Reliance Jio के पास आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान है जो कम कीमत में न केवल आपको डेटा और कॉलिंग की सुविधा देता है बल्कि आपको OTT का भी बेनिफिट ऑफर करता है. हम बात कर रहे हैं Jio 599 Plan के बारे में, इस प्लान के साथ आपको कितना डेटा मिलेगा और कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा? आइए आपको बताते हैं.
Jio AirFiber यूजर्स के लिए रिलायंस जियो के पास 599 रुपए वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, ये प्लान इस वजह से सबसे खास है क्योंकि कम कीमत में इस प्लान के साथ ढेरों फायदे दिए जाते हैं.
Jio 599 Plan Details
599 रुपए वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ 1000 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है, ये प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है. डेटा के अलावा ये प्लान एयरफाइबर यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स दिए जाते हैं. कंपनी की तरफ से 1000 रुपए का फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा दिया जा रहा है और इस बात की जानकारी कंपनी की आधिकारिक साइट पर दी गई है.
12 ओटीटी का मिलता है फायदा
इस जियो एयरफाइबर प्लान के साथ Disney Plus Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, डिस्कवरी प्लस, ऑल्ट बालाजी, इरोज नाउ, लायंसगेट प्ले और ShemarooMe समेत कई अन्य ओटीटी ऐप्स का फायदा दिया जाता है.
Airtel 599 Plan Details
एयरटेल के 599 रुपए वाले एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान के साथ 30Mbps तक की स्पीड, 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स के अलावा Disney+ Hotstar समेत 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फायदा दिया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्लान एफयूपी लिमिट के साथ 3300 जीबी डेटा की सुविधा देता है, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि एयरटेल प्लान के साथ कॉलिंग बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है. नया कनेक्शन लेते वक्त अगर आप 6 या फिर 12 महीने वाले प्लान को चुनते हैं तो इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन अगर आप मंथली प्लान चुनते हैं तो आपको 1500 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ेगा.
GST के बाद कीमत?
599 रुपए वाला रिलायंस जियो और एयरटेल प्लान आप लोगों 18 फीसदी जीएसटी के बाद 706.82 रुपए का पड़ेगा. 599 रुपए के साथ 107.82 रुपए (18 फीसदी जीएसटी चार्ज) का चार्ज भी लिया जाएगा.