बिना कोचिंग क्रैक की UPPSC की परीक्षा, सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग… कौन हैं घूसखोर PCS अधिकारी किरण चौधरी?
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/12-3-780x470.webp)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की विजिलेंस टीम ने PCS किरण चौधरी को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. इतने बड़े पद के अधिकारी का रिश्वत लेते गिरफ्तार होना अपने आप में ही बहुत चौंकाने वाली बात है. किरण चौधरी वही हैं जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो इससे पहले तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2020 में बिना कोचिंग के UPPSC की परीक्षा पास की थी.
किरण चौधरी मौजूदा समय में मथुरा जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी यानी डीपीआरओ के पद पर तैनात थीं. सुल्तानपुर जिले की रहने वाली डीपीआरओ किरण चौधरी को जुलाई 2021 में मथुरा में तैनाती मिली थी. इस तरह पिछले 4 साल से पीसीएस अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि जब किरण चौधरी क्लास 8 में थीं, तभी उन्होंने ठान लिया था कि वो आगे चलकर एक बड़ी अधिकारी बनेंगी.
2020 में क्रेक किया था UPPSC एग्जाम
किरण चौधरी ने बिना कोचिंग की मदद लिए साल 2020 में राज्य सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी. उन्होंने 19 जुलाई 2021 में जिला पंचायत राज अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया था. पीसीएस किरण चौधरी की फेसबुक पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 67 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें वहां फॉलो करते हैं. किरण लड़कियों के लिए एक संदेश भी दे चुकी हैं. इसमें उन्होंने कहा था- लड़कियां अपने लक्ष्य के लिए जिद्दी बनें और चारदीवारी के बीच न रहकर अपनी स्वयं की पहचान बनाएं.
बताया जा रहा है कि मथुरा के सिविल लाइन क्षेत्र राजीव भवन में किरण चौधरी का कार्यालय था. लेकिन डीपीआरओ अपना ज्यादातर ऑफिस का काम अपने निजी आवास पर ही करती थीं. वहीं पर लोगों से मुलाकात भी करती थीं.
70 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गईं
एक ग्राम प्रधान की ओर से शिकायत की गई थी कि डीपीआरओ किरण चौधरी की ओर से एक काम को करने के लिये 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर लखनऊ विजलेंस की टीम मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ डीपीआरओ किरण चौधरी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची थी. इसी बीच जैसे ही पीड़ित ने पीसीएस महिला अधिकारी किरण चौधरी को 70 हजार रुपये की रिश्वत दी, वैसे ही विजलेंस के अधिकारियों ने किरण चौधरी को रंगे हाथ पकड़ लिया. देर रात तक उनसे पूछताछ की गई है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. आज यानि बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.