हरियाणा

नॉन-टीचिंग कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

भिवानी, (ब्यूरो): प्रदेश सरकार हरियाणा के प्राइवेट एडेड कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ की जायज मांगों को जल्द पूरा करें जिससे सरकार द्वारा सरकारी कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टॉफ को मिल रही सुविधाओं का लाभ हरियाणा के प्राइवेट एडेड कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ को भी मिल सके। यह बात हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भिवानी दौरे के दौरान विभिन्न मांगों का पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपने के पश्चात नॉन टीचिंग स्टॉफ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने कही। हरियाणा प्राईवेट कॉलेज नॉन-टीचिंग एम्पलाईज यूनियन  की भिवानी इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अभिषेक कौशिक एवं पंकज पंवार के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मिला तथा उनको विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें हरियाणा एडिड कॉलेज़ के नॉन-टीचिंग कर्मचारियों को ए.सी.पी का लाभ देने, सातवें वेतनमान के अनुसार संशोधित मकान किराया भत्ता देने, एडेड महाविद्यालय के कर्मचारियों को सरकारी महाविद्यालय में समायोजित करने, कर्मचारियों को मेडिकल भत्ते तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ देने तथा मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्य को  एक्स ग्रेशिया स्कीम के तहत नौकरी प्रदान करने, एडेड कॉलेज के स्टाफ की पिछली सेवा को अबकी सेवाओं में शामिल करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा  10 जनवरी को जारी पत्र में समान ग्रेड की शर्त को हटाने  सहित अन्य विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा  ने कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया कि एडेड कॉलेज के नॉन-टीचिंग कर्मचारियों की सभी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नॉन-टीचिंग एम्पलाईज यूनियन  की भिवानी इकाई  के काफी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button