हरियाणा

जेसीआई भिवानी डायमंड के सदस्य प्रयागराज महाकुंभ रवाना: अंशुल लोहिया

भिवानी (ब्यूरो): आज पूरे विश्व में प्रयागराज पूर्ण महाकुंभ 2025 की धूम है। इसी कड़ी में आज जेसीआई डायमंड भिवानी के सदस्य प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। यह जानकारी जेसीआई भिवानी डायमंड के मीडिया कोऑर्डिनेटर अंशुल लोहिया ने दी। जेसीआई डायमंड के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में 50 से ज्यादा सदस्यों की टीम भिवानी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर सभी  सदस्य संगम नोज में स्नान करेंगे और पूजा अर्चना करते हुए लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करेंगे साथ में ही गौ सेवा, ब्राह्मण सेवा करेंगे। उसके बाद श्रीरामचरितमानस,खाकी बाबा मंदिर के सेक्टर 25 में लगे हुए पंडाल में जाकर श्री राम कृपा दास जी महाराज के दर्शन करेंगे व भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही होगा व दोपहर बाद सभी सदस्य अयोध्या जी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां जाकर श्री रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाए गए हैं। सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बहुत ही अच्छा काम किया है,  इसके लिए जेसीआई डायमंड के प्रधान दिनेश गोयल ने उनका आभार व्यक्त किया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर में जेसी संजय कसेरा, जेसी प्रवीण अग्रवाल,जेसी योगेश सुगला,जेसी अंकुर मित्तल जेसी अशोक तायल, जेसी योगेंद्र गुप्ता एडवोकेट है। प्रयागराज महाकुंभ में रवाना होने से पहले सभी वरिष्ठ सदस्यों ने हर -हर महादेव, जय माता दी, जय श्री राम के नारे लगाकर वातावरण को मनमोहक बना दिया। प्रयागराज जाने वाले सदस्यों में जेसीआई भिवानी डायमंड के संरक्षक पवन बुवानीवाला, नीरज गुप्ता, उमा गोयल, नीलम सुगला, सलोनी कसेरा ,सतीश वैद, दीपक बंसल, सुमित डालमिया, सुमित आलमपुरिया, निधि अग्रवाल,जेसी रतन लोहिया, जेसी विशाल श्रॉफ प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button