IITian बाबा के फिजिक्स टीचर ने खोले कई राज, कहा- स्कूल में ये काम करता था अभय…
आजकल महाकुंभ में अभय सिंह उर्फ IITian बाबा ज्यादा वायरल हो रहे हैं। वहीं अब मीडिया ने IITian बाबा के फिजिक्स के टीचर सतबीर सिंह को खोजा है। जिन्होंने उसे वर्ष 2005 से 2007 तक झज्जर के डीएच लारेंस स्कूल में पढ़ाया था। शिक्षक सतबीर सिंह ने कहा, अभय सिंह ने अध्यात्म का रास्ता अपनाया वह फिलहाल सही लगता है लेकिन वैराग्य जीवन क्यों अपनाया यह सोचने का विषय है।
सतबीर सिंह ने कहा कि अभय सिंह की सोचने की क्षमता पहले ही काफी ज्यादा थी। मैं उसी स्कूल में फिजिक्स पढाता था, जहां अभय भी मेरे पास भी पढ़ता था। वह शुरू से ही काफी तेज था।
टीचर सतबीर सिंह ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल था। वह मंच संचालन तो गजब का करता था और इतना प्रभावशाली तथा धारा प्रभाव बोलता था। किस्सा बताते हुए टीचर ने बताया कि मैं उसे अभय चौटाला कहकर संबोधित करते था। वह मेरी भी मिमिक्रि करता था। जिसके लिए मैंने उसे टोका भी था। सतबीर सिंह ने बताया कि वह पढ़ाई में तेज था तभी तो उसने IIT कर इतना बड़ा लाखों का पैकेज हासिल किया। वरना स्टूडेंट का सपना ही होता IIT तक पहुंचने का कम का ही पूरा हो पाता है।
वैराग्य जीवन समझ नहीं बाहर- सतबीर सिंह
सतबीर सिंह ने बताया कि आखिरकार उसने सब त्यागकर वैराग्य जीवन गुजारने का जो निर्णय लिया है ये समझ से बाहर है। बाकि अगर उसे महादेव की भक्ति करनी है, उसमें लीन होना चाहता है तो उसके लिए सही ही होगा। वहीं उसके माता-पिता के बारे में कहा कि वह अभय की PTM में आते थे तो अभय के साथ सही व्यवहार था। बाकि थोड़ी बहुत कहासुनी तो सभी के घर में चलती रहती ही है।