धर्म/अध्यात्महरियाणा

हवन यज्ञ के साथ मनाई गुरु गोरखनाथ जयंती व बसंत पंचमी

भिवानी (ब्यूरो): जोगी समाज द्वारा सेवा नगर स्थित जोगी नाथ धर्मशाला स्थित शिव गोरख मंदिर में गुरु गोरखनाथ जयंती व बसंत पंचमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए रामअवतार बौंदिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गौरख नाथ की पूजा अर्चना व हवन-यज्ञ के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और गुरु गौरख नाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि घंटे-घडिय़ाल बजा कर व शंखनाद कर विश्व शांति की प्रार्थना की। भंडारे में मूला राम पूजारी, आशिष पूजारी, मामनचन्द भाट्टी, रामसिंह वैद्य, पूर्ण चन्द कोहराणा, अशोक डाबर, अमीत पंवार, भारत कुमार, इन्द्र सिंह लांबा, रवि कादयान, संतोष कोहराणा, परशु गुजराण समेत अनेक श्रद्धालुओं ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button