आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से असाध्य से असाध्य रोगों का भी इलाज संभव : महंत राजेंद्र दास महाराज
तपोभूमि जटेला धाम माजरा में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

भिवानी, (ब्यूरो): स्वामी नितानंद महाराज की तपोभूमि जटेला धाम माजरा में आयुष विभाग एवं स्वामी नितानंद फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास महाराज के परम सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि भारतीय आयुर्वेद पद्धति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, संपूर्ण विश्व भारतीय आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का अनुसरण कर रहा है। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति में असाध्य से असाध्य रोगों का भी इलाज संभव है और यह पद्धति पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इन दोनों चिकित्सा पद्धतियों के कोई हानिकारक दुष्प्रभाव नहीं हैं। उन्होंने आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आश्रम में आयुष विभाग एवं स्वामी नितानंद फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा बाव, साइटिका,घुटनों के दर्द सहित अनेक बीमारियों के लगभग 403 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाई नि:शुल्क दी गई। इस अवसर पर डॉ जितेन्द्र एएमओ, डॉ प्रमोद एएमओ , डॉ मनीषा एएमओ,डॉ प्रदीप डाबोदिया एचएमओ, ऋषि शर्मा पीआरओ,फार्मासिस्ट उज्ज्वल,राजपाल,दीपक आयुष योग सहायक प्रदीप कुमार ,गीता व सपना सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।