उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

क्यों फूट-फूटकर रोने लगे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद? इस्तीफे की दे दी धमकी

अयोध्या में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस बीच एक अजीब वाकया देखने को मिला. सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में हुए दलित युवती के साथ रैप और नृशंस हत्या की घटना पर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वे फूट फूटकर रोने लगे. इसको देखकर वहां मौजूद हर कोई भौचक्का रह गया.

दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले को लेकर कल अवधेश प्रसाद पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. जहां वे फफक-फफक कर रोने लगे. बाजू में बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय सांसद अवधेश प्रसाद के आंसू पोछते रहे.

सांसद ने दी इस्तीफे की धमकी

अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा. न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा. हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा?

अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा. न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा. हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है.

क्या है पूरा मामला?

अयोध्या में बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जिसमें यहां दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया था. आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया. इस घटना ने हर किसी की रूह कंपा दी थी. इसी मामले को लेकर अवधेश मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान वे रोने लगे.

2 दिन बाद होनी है मिल्कीपुर में वोटिंग

अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है.इस चुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे मैदान में हैं. ऐसे में समय उनका रोने का वीडियो वायरल हो गया है. यही कारण है कि कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ इस सीट पर भी उपचुनाव होना है और 8 फरवरी को इस उपचुनाव के नतीजे आएंगे. अब इस सीट को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है.

Related Articles

Back to top button