एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पंजाब के DC दफ्तरों में हड़ताल को लेकर आई नई Update,पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब भर में आज से 3 दिनों के लिए डी.सी.  दफ्तरों के कर्माचारियों की हड़ताल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, हड़ताल स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा एक पत्र जारी करके यूनियन को कल यानि 16 जनवरी को बैठक के लिए आमंत्रित  किया गया है।

यूनियन ने कहा कि इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि सरकार के साथ बातचीत के  बाद ही बात कहीं बनेगी, इसलिए वे जो 3 दिवसीय हड़ताल करने की योजना बना रहे थे, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यूनियन का कहना है कि अगर सरकार इस बैठक में उनकी मांगें नहीं मानती तो यूनियन राज्य स्तरीय बैठक कर अगली रणनीति की घोषणा करेगी। आपको बता दें कि यूनियन द्वारा 15 जनवरी से 17 जनवरी तक डी.सी. दफ्तरों में हड़ताल का ऐलान किया गया, जिसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button