राजनीति

निकाय चुनाव के लिए ईश्वर शर्मा, पवन बुवानीवाला व देवराज महता को मिली जिम्मेवारी

भिवानी, (ब्यूरो): आगामी निकाय चुनाव के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्तियां की है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर शर्मा प्रधान व पवन बुवानीवाला को भिवानी शहरी क्षेत्र से सह संयोजक तथा देवराज महता को भिवानी शहरी कन्विनर की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, भिवानी जिला प्रभारी पूर्व सीपीएस राव दान सिंह सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे निकाय चुनाव में कांग्रेस की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तथा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित के लिए जोर-शोर प्रचार अभियान चलाएंगे तथा जनहित के मुद्दे व कांग्रेस की नीतियों से आमजन को अवगत करवाने का काम करेंगे। ताकि निकाय चुनाव में जनविरोधी भाजपा से जनता का पीछा छुड़ाया जा सकें।

Related Articles

Back to top button