अन्तर्राष्ट्रीयएक्सक्लूसिव खबरें

कनाडा पीएम की रेस में भारतीय मूल की रूबी डल्ला, सत्ता मिलते ही अपनाएंगी ट्रंप का फॉर्मूला

कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक रही भारतीय मूल की नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नक्शेकदम पर चल रही है. कनाडा की लिबरल पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार रूबी ढल्ला ने एक पोस्ट कर वादा किया कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं, तो अवैध अप्रवासियों को कनाडा से बाहर निकाल देंगी.

ढल्ला की ओर से ऐसा बयान आने की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि वह खुद भारतीय मूल की सांसद हैं. ढल्ला 2004 से 2011 तक ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल से सांसद रहीं. वह आधिकारिक तौर पर लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर जस्टिन ट्रूडो की जगह ले रही हैं और इस तरह, अगर लिबरल अक्टूबर 2025 के चुनावों में जीतते हैं तो कनाडा की प्रधानमंत्री बन जाएंगी.

ये मेरा आपसे वादा है…

ढल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री के रूप में, मैं अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालुंगी और मानव तस्करों पर लगाम लगाऊंगी. यह मेरा आपसे वादा है.” ढल्ला ब्रिटिश कोलंबिया की कंजर्वेटिव सांसद नीना ग्रेवाल के साथ कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में पहुंचने वाली पहली सिख महिला थीं और अगर उन्हें प्रधानमंत्री के लिए चुना जाता है, तो वह पहली अश्वेत महिला पीएम होंगी.

कनाडा इतिहास रचने की कगार पर- ढल्ला

लिबरल पार्टी के नेता चुनने के लिए हो रहे मतदान का पहला चरण पूरा होने के बाद ढल्ला ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर का धन्यवाद, मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं. हम लिबरल पार्टी के नेता और कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पहली अश्वेत महिला को चुनकर इतिहास रचने के कगार पर हैं.”

दूसरे चरण में भी ढल्ला के लिए समर्थन बरकरार रहता है, तो वह लिबरल पार्टी की ओर से पहली भारतीय मूल के प्रधानमंत्री पद की दावेदार होंगी. उनकी दावेदारी के बाद इस तरह के फैसलों की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद जानकार मान रहे हैं कि उनके भारतीय मूल के समर्थन पर असर पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button