एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

उत्तराखंड में UCC लागू होने पर अनिल विज, बोले- ये बहुत बड़ा कदम, पूरी तरह से सराहना करता हूं

उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो जाएगी। यही नहीं आज यानी 27 जनवरी से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां UCC कानून प्रभावी हो जाएगा। उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और प्रदेश में जाति धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। इसी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर सराहना की।

विज ने कहा कि इसके लागू होने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा माईल्ज स्टोन हैं जो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री स्थापित करने जा रहे हैं। UCC लागू करने जा रहे ही जो बहुत बड़ा कदम हैं जिसकी में पूरी तरह से सराहना करता हूं। जब देश एक हैं तो कानून भी एक होना चाहिए। विज ने कहा कि ये बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्व की सरकारों ने ऐसा नहीं होने दिया।

विज ने आम आदमी पर जमकर किया प्रहार

दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे वे केलैंडर मे लपेटकर रुपये दिए जा रहे हैं जिस पर विज ने आम आदमी पर जमकर प्रहार किये और कहा कि ये आम आदमी पार्टी का कल्चर हैं यही करने तो वो आये हैं यही करके वे जेलों मे गए हैं और यही लोगो को पाठ पढ़ा रहे हैं।

अंबाला में बन रहे डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर कल अनिल विज ने अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया था। इस पर विज ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा एक माह में बन के तैयार हो जाएगा, क्योंकि सभी कुछ लगभग तैयार हैं। कहीं-कहीं कुछ तब्दीलियां करनी है, जिसके लिए कल एडवांइजर आये थे जिन्होंने कहा हैं कि वे एक सप्ताह मे सब कर देंगे।

Related Articles

Back to top button