हरियाणा

हलवासिया की देवांशी वशिष्ठ को मिला बेस्ट वालंटियर पुरस्कार

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के एनएसएस के छात्रों ने गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से शहर के भगत सिंह चौक पर स्थित गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष  कैंप में एनएसएस प्रभारी कविता तंवर के निर्देशन में प्रतिभागिता की। सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ जिला कलेक्टर भिवानी महावीर कौशिक के द्वारा किया गया। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास व नैतिक मूल्यों का विकास करना था ताकि छात्र सभ्य नागरिक बनकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे सकें। विद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स हर्ष तंवर, हितेश, देवांशी, वैशाली व मुस्कान यादव ने कैंप  में प्रतिभागिता करते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर वॉलिंटियर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य मैं योद्धा बन गई काफी सराहनीय रहा। सातों दिन छात्रों ने अपने नृत्य, कविताएँ, भाषण, कहानियाँ तथा राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से सब का मन मोह लिया। वॉलिंटियर देवांशी वशिष्ठ को बेस्ट वालंटियर के रूप में पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफ़ी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जो कि विद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय रहा। सभी अधिकारियों द्वारा विद्यालय के वॉलिंटियर्स की काफी प्रशंसा की गई। कैंप में एनएसएस प्रभारी कविता तंवर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा माता-पिता बच्चों को जो स्कूल बैग देकर भेजते हैं वह महज एक स्कूल बैग नहीं होता, अपितु उसमें माता-पिता की आशाएँ व उम्मीदें होती हैं इसलिए सभी बच्चे स्वयं को बुरे व्यसनों से बचाते हुए अपने अभिभावकों की आशाओं पर खरे उतरें तथा समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें। अपनी कविता ‘बेटियाँ नहीं बच पाई तो’ के माध्यम से उन्होंने बेटियों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। विद्यालय पहुँचने पर सभी वॉलिंटियर्स का विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया। छात्रा वैशाली ने अपनी बुलंद आवाज़ में कैंप के अनुभवों सांझा किया। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने एनएसएस प्रभारी एवं सभी वॉलिंटियर्स को कैंप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने हेतु बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button