राजकीय महाविद्यालय में बाल विवाह पर लघु नाटिका का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी की लीगल लिटरेसी सेल के तत्वाधान में बाल विवाह निषेध के लिए चलाए गए अभियान के तहत एक लघु नाटिका का मंचन तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को समाज से जड़ से मिटाने के लिए शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंजीत सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन लीगल लिटरेसी सेल के संयोजक डॉ रणधीर सामोता ने किया । राजनीति विभाग के डॉ. सुनील ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर सुनिश्चित किया कि भविष्य में वे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने में अपना पूर्ण योगदान करेंगे । महाविद्यालय के प्रेस प्रभारी डॉ. जगबीर मान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय सामाजिक बुराइयों को लेकर बहुत सजग है तथा समाज में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है । इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक वोट बनवाने की शपथ भी दिलाई । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनजीत सिंह, पदोन्नत प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह रोहिला, वीरेंद्र फोगाट, जगबीर श्योराण, भीम सिंह, आनंद प्रकाश, रणधीर सामोता, आनंद कुमार, कपिल शर्मा, देवेंद्र दलाल, पंकज शर्मा, मंजुबाला, पूनम जोगपाल, सुनीता सांगवान, विभा दहिया, विनय रानी, ज्योति, प्रवेश, आंचल, तरूणा, पूजा समेत समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे ।