ओलंपिक मैडललिस्ट के मामा व नानी की सडक़ दुर्घटना मामले में पुलिस ने चालक को किया किया गिरफ्तार
पुलिस ने गाड़ी चालक गांव पिचौपा कलां निवासी विजय को किया गिरफ्तार
भिवानी, 22 जनवरी : बीते दिनों चरखी दादरी में ओलंपिक मैडललिस्ट मनु भाकर के मामा व नानी की सडक़ दुर्घटना में हुई मृत्यु मामले में चरखी दादरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गांव पिचौपा कलां निवासी विजय पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई है, जो कि कार का चालक था तथा हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। वही इस मामले में ओलंपिक मैडललिस्ट मनु भाकर की माता ने मीडिया के समक्ष आकर हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले में जांच को तेज करने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
गौरतलब होगा कि अंतर्राष्ट्रीय शूटर मनु भाकर की नानी व मामा मौत में परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी। जिस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच को तेज किया तथा इस मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक गांव पिचौपा कलां निवासी विजय को गिरफ्तार करने में सफला हासिल की है। वही मनु भाकर ने इस मामले में जांच की मांग एसपी अर्श वर्मा से की। जिसके बाद एसपी ने एएसपी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास एक ब्रेजा गाड़ी ने लापरवाही व गलतबाजी से कार चलतो हुए एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिसमें ओलंपिक मैडललिस्ट मनु भाकर के मामा व नानी की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी तथा इस मामले में चालक विजय को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।
गौरतलब होगा कि ओलंपिक मैडललिस्ट मनु भाकर के माता व नानी की मृत्यु मामले में स्थानीय लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई थी तथा आरोप लगाया था कि उक्त गाड़ी दादरी जिला परिषद के चेयरमैन के भाई संजीव के नाम पर दर्ज है, जिसे विजय नामक व्यक्ति चला रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि दादरी जिला परिषद चेयरमैन के कजन ब्रदर के नाम है, जो कि अपने भाइे के पद का दुरूपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। यही नहीं उक्त आरोपी तेज रफ्तार से बाजार के बीचख्में भी कई बार गाड़ी चलाता देखा जा चुका है तथा उसकी यही लापरवाही दो लोगों के मौत का कारण बनी है।