चोरों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर व्यापारियों ने जताया रोष

भिवानी, (ब्यूरो): 12 जनवरी रात घंटाघर स्थित श्याम दी हट्टी की दुकान से 8 लाख रुपये व अन्य सामान चोरी हो गया था। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर व्यापारियों ने रोष प्रकट किया। व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने बताया कि व्यापारियों ने एसपी, विधायक व एसएचओ को इस मामले में मांग पत्र सौंपा है और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तुरंत प्रभाव से दुकानदार के रुपये व सामान को बरामद करें और चोरी करने वाले चोरों को कड़ी से कड़ी सजा दे। इस अवसर पर कामरेड रवि, घंटाघर मार्केट प्रधान अतुल रोहिला, राधे श्याम, साहिल अरोड़ा, विकास अरोड़ा, प्रवीन गुप्ता, श्यामलाल, अमित कुमार, राजेश कुमार, धीरज, सुरेंद्र, अमन, मनोज, शिवम सहित आदि व्यापारियों ने रोष प्रकट किया।