स्पोर्ट्सहरियाणा

उत्कर्ष योगा के समापन पर सूर्य नमस्कार की गूंज

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय महम गेट स्थित भगवान परशुराम मंदिर में 17 से 20 जनवरी तक बच्चों के उत्कर्ष योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस योगा कार्यक्रम में 8 से 13 आयु वर्ष के 22 बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग  ले रहे हैं तथा योग के  माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर सिख रहे हैं।
वर्तमान समय में बच्चों में बढ़ते तनाव तथा एकाकीपन को दूर करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बहुत ही प्रभावी तथा शानदार कोर्स का संचालन यतेंद्र नाथ तथा अलका ने किया। योग,ध्यान और खेल- खेल में करवाई गई अनेक तरह की क्रिया के माध्यम से बच्चों को यह कोर्स कराया गया। कोर्स के दौरान प्रतिदिन बच्चों को सूर्य नमस्कार के आसन कराए गए। सभी बच्चों के अभिभावकों ने इस  कोर्स की सराहना की और बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button