हरियाणा

वकीलों की समस्याओं का प्रमुखता से करवाएंगे पूरा : सांगवान

जिला बार एसोसिएशन ने विधायक सुनील सांगवान को किया सम्मानित

चरखी दादरी(ब्यूरो): दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से दादरी जिला के वकीलों की समस्याओं का प्रमुखता से निपटारा करवाया जाएगा। वहीं कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ बाहरी क्षेत्र में पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने बार प्रधान नसीब राणा की अगुवाई में सम्मानित किया। साथ ही एसोसिएशन ने अपनी प्रमुख मांगों बारे विधायक को अवगत करवाया। विधायक ने कहा कि उनकी मांगों को प्रमुखता से पूरा किया जाएगा। वहीं आगामी दिनों में बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्मान को लेकर भी विधायक के समक्ष प्रस्ताव रखा। विधायक ने कहा कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सभी मांगों को पूरा कराने में हर स्तर पर मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा सहित बार पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button