हरियाणा

हलवासिया के छात्र हार्दिक ने करवाया एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के छात्र हार्दिक ने दैनिक व्यायाम दिनचर्या के रूप में स्टेडियम ट्रैक पर अधिकतम दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया। छात्र ने 12 वर्ष 7 महीने और 6 दिन की उम्र में ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में ट्रैक पर 15 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे 18 मिनट और 39 सेकंड में पूरी की। जिसकी पुष्टि 17 दिसंबर 2024 को हुई। पिछले 2 वर्षों से भी अधिक समय से छात्र अपने विद्यालय में अभ्यास कर रहा है। शानदार मेहनत के फलस्वरुप हार्दिक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल किया गया तथा साथ में मेडल व प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया।विद्यालय पधारने पर विद्यालय प्रशासक द्वारा छात्र हार्दिक को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।  प्रशासक डॉ शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने हार्दिक को बधाई देते हुए उसके शानदार प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की।खुशी के इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार ,सुवीरा गर्ग तथा स्टाफ सदस्यों ने भी छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button