ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म होगी: डा.वशिष्ठ
उपायुक्त के रात्रि ठहराव कार्यक्रम 90 शिकायतों में से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर किया निवारण

होडल (रतन सिंह): उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ बनचारी गांव में निर्धारित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शामिल हुए।जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 90 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया।
जिला उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बेहतरीन व्यवस्था की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। रात्रि ठहराव से जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चलता है। इससे ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म होगी।
उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना चाहिए। उपायुक्त ने नई योजना के रूप में पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला उपायुक्त ने इस दौरान बनचारी के इतिहास और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भी चर्चा करते हुए कहा कि गांव के नगाड़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में भी इस संदर्भ में कोर्स शुरू करने की बात कही है, कि किस प्रकार से इस माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे गांव को साफ-सुथरा रखें। इस प्रकार के आयोजनों का पूर्ण लाभ उठायें।
शिविर में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने समाधान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरपंच सीताराम ने अधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन धर्मवीर तंवर व विष्णु गौड़ ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मिल के एमडी विकास यादव, डीएसपी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।