हरियाणा

सिवानी में अवैध निर्माण पर चला डीटीपी का पीला पंजा

साढ़े तीन एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी से 9 डीपीसी, कच्चे रोड़, इंटरलोक टाइल रोड़ व डीर्माकशेकन को तोड़ा

भिवानी (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अवैध निर्माण करने का किसी को अधिकारी नहीं है। जिला में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। डीसी ने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिला भिवानी नियंत्रित सिवानी क्षेत्र में हिसार-राजगढ़ रोड़ व सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से इंटरलॉक टाइल रोड़, कच्चे रोड़, डीपीसी व डिमार्केशन आदि अवैध निर्माण को तोड़ा गया। विभाग द्वारा जिला के सिवानी क्षेत्र में हिसार-राजगढ़ रोड़ व सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया। जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र सिवानी के हिसार-राजगढ़ रोड पर दो एकड़ में फैली अवैद्य कॉलोनी में 9 डीपीसी, कच्चे रास्तों को तोड़ा गया व इसके अतिरिक्त सिवानी-राजगढ़ रोड़ पर मौजा बड़वा में 1.5 एकड़ में फैली एक अवैध कालोनी से इंटरलोक टाईल रोड व डीर्माकशेन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button