भिवानी, (ब्यूरो): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला से जिला भिवानी के करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 31 इंडोर जिम का उद्घाटन किया। जिले के विभिन्न गांवों में अलग-अलग नेताओं, प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर इनडोर जिम का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में विधायक घनश्याम सर्राफ गांव बडाला के जिम उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति सराहनीय है। देश के अन्य प्रदेश भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण कर रहे हैं। बेहतर खेल नीति के बदौलत हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतते हैं और विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। खेलों में भविष्य के लिए पर्याप्त संभावनाएं है, इसलिए युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। लोहारू,सिवानी, बवानीखेड़ा ,तोशाम तथा करू खंड में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर जिम का लोकार्पण किया । विधायक सर्राफ आधुनिक फिटनेस सेंटर का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस सेंटर की स्थापना खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने युवाओं से इस केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक खेलों में पदक विजेता को छह करोड़ रुपए तक का नकद पुरस्कार व सरकार द्वारा नौकरी दी जा रही है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कोटा भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंत्योदय की भावना से गरीब के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जरूरतमंद लोगों को घर बैठे उनको उनका हक दिया जा रहा है। बिन खर्ची-बिन पर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। गांव के सरपंच ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र ग्रामीण युवाओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके खेल कौशल को निखारने में मदद करेगा। फिटनेस सेंटर अथवा जिम में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जो खिलाड़ियों और आम लोगों की फिटनेस आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, युवा खिलाड़ी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close