आबादी क्षेत्र के ऊपर से पायलट सिखलाई उड़ान अनुचित है: दलीप सिंह सांगवान

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल एयरपोर्ट भिवानी में फ्लाइट सिमुलेशन टेकनिक सेंटर द्वारा पायलट ट्रेनिंग के लिए फ्लाइंग स्कूल चलाया जा रहा है । शहर के ऊपर उड़ती सिखलाई फ्लाइट इस बात की गवाह हैं कि स्कूल में सिखलाई का काम दिन रात चलता है । इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया की आबादी क्षेत्र के ऊपर से गुजरती उड़ान किसी भी संभावित हादसे में जान व माल के नुकसान को न्योता देना है जो अनुचित है । लगता है शासन व प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है । सभी पक्ष उस दिन जागेंगे जिस दिन हादसा हो जाएगा व जान माल का नुकसान होगा । उन्होने राज्य सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया की इस और तुरंत ध्यान देने की अवश्यकता है । प्रशासन व फ्लाइंग स्कूल को सुनिश्चित करना होगा की जहां तक संभव हो सिखलाई फ्लाइट का मार्ग आबादी क्षेत्र के ऊपर से न होकर गैर आबादी क्षेत्र के ऊपर से हो ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके ।