धर्म/अध्यात्महरियाणा

बाबा जहर गिरी की पुण्यतिथि पर किया भंडारे का आयोजन

बाबा जहर गिरी महाराज की प्रतिमा का किया जलाभिषेक

भिवानी, (ब्यूरो): श्री श्री 1008 सिद्ध बाबा जहर गिरी महाराज की 350वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि पर आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डा. अशोक गिरी महाराज के सानिध्य में बाबा जहर गिरी महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में देश भर से साधु-संत एवं श्रद्धालुगण पहुंचे तथा भंडारे का प्रसाद चखा। इस भंडारे में मुख्य रूप से जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज, कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती पहुंचे। इस दौरान जेजेएमबी अस्पताल, आयुष्मान व अन्य  चिकित्सकों टीम द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई। इसके अलावा उन्हें बीपी, शुगर अन्य दवाइयां भी वितरित की गईद्य। इस मौके पर जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज व कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती ने कहा कि सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।  सिद्ध बाबा जहर गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर मेला प्रभारी मोहन भारती ने कहा कि इसका इतिहास बहुत प्राचीन है और इसे आध्यात्मिक ज्ञान, शास्त्र, और आध्यात्मिक अनुभव का संग्रह माना जाता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में आत्मा का महत्व बहुत उच्च माना जाता है, और उसे परमात्मा के साथ संबंधित माना जाता है। ध्यान, पूजा, और अनुष्ठान के माध्यम से इस परमात्मा की पूजा की जाती है। आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज ने बताया कि सिद्ध बाबा जहर गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया है। इस दौरान देश भर से हजारों की संख्या में साधु-संत पहुंचे हैं।
श्रद्धालुओं ने नाच गाकर बाबा जहर गिरी महाराज की स्तुति कर लोगों को उनके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाबा जहर गिरी महाराज का प्रत्येक वर्ष यहां पर मेला लगता है। दूर दराज से साधु, संत व श्रद्धालु बाबा के मंदिर में जाकर मत्था टेक कर मन्नत मांगते हैं। बाबा भी सभी भक्तों की मन्नत पूरी करता है। भंडारे में हाईटेक व्यवस्था देखने को मिली सभी सेवक एक दूसरे से वॉकी टॉकी के माध्यम से जुड़े हुए थे ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो।

Related Articles

Back to top button