अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 9 जनवरी से कर सकते हैं सम्बद्धता व एनरोलमैंट/पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय कुमार चोपड़ा ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता आवेदन पत्र व शुल्क तथा एनरोलमैंट/पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करने की तिथियां 9 से 15 जनवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता आवेदन पत्र 8000 रुपये बिना विलम्ब शुल्क 9 से 15 जनवरी तक तथा 5000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 16 से 20 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय परीक्षार्थियों के लिए एनरोलमेंट/पंजीकरण की तिथियां भी निर्धारित कर दी हैं। कक्षा नौंवी से बारहवीं हेतु हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी के साथ 9 से 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त 300 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 14 से 16 जनवरी तक तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 17 से 20 जनवरी तक एनरोलमैंट/पंजीकरण शुल्क भरा जाना है। विद्यालयों द्वारा एनरोलमैंट/पंजीकरण आवेदन उपरांत यदि परीक्षार्थियों के विवरण में कोई शुद्धि की जानी है तो वे 21 से 23 जनवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन शुद्धियां कर सकते हैं। उन्होंने सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बद्धता आवेदन फार्म तथा एनरोलमैंट आवेदन ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर समय रहते कराना सुनिश्चित करें। शुल्क एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। सम्बन्धित विद्यालय ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ ले।