भिवानी, (ब्यूरो): कुरूक्षेत्र के योग भवन में 3 से 6 जनवरी आयोजित हुई नार्थ इंडिया कराटे कप में भिवानी के खिलाडिय़ो ने 4 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते । विजेता खिलाडिय़ों का राजपूत धर्मशाला में पहुंचने पर जिला कराटे डू संघ भिवानी के पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ो का भव्य स्वागत किया । टीम कोच डॉ प्रवीण गहलोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भिवानी के 6 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था जिसमें से हर्षित गहलोत सुई ने कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में सुमित सुई ने स्वर्ण पदक, सीनियर वर्ग में सुशील कुमार सुमड़ा खेड़ा ने स्वर्ण पदक, महिला सीनियर वर्ग में अंजलि ने स्वर्ण पदक जीता वही सब जूनियर महिला वर्ग में मन्नत ने रजत पदक और पुरुषों के जूनियर वर्ग में रोहन ने कांस्य पदक जीता है ।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों का चयन अप्रैल में श्रीलंका में होने वाले साउथ एशियन स्कूल कॉम्बैट गेम्स के लिए किया गया है । भिवानी के हर्षित गहलोत सुमित और मन्नत का चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए हुआ है । खिलाडिय़ो की इस उपलब्धि पर संघ के चेयरमैन कंवर लाल सिंह तंवर व अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने कहा कि भिवानी के कराटे खिलाड़ी आज अपने खेल के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं । उन्होंने बताया कि साउथ एशियन स्कूल कॉम्बैट गेम्स के लिए चयनित खिलाडिय़ों का मार्च में ग्वालियर में राष्ट्रीय कैम्प लगेगा । और भिवानी के खिलाड़ी श्रीलंका से भी एक मेडल ले कर आयेंगे और अपने क्षेत्र ज़िले प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे । श्रीलंका जाने वाले सभी खिलाडिय़ो को संघ की ओर से खेल किट उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी । संघ अध्यक्ष ने बताया कि ज़िला कराटे डू संघ भिवानी द्वारा स्थानीय राजपूत धर्मशाला में लगभग 40 खिलाडिय़ो को नि:शुल्क कराटे ट्रेनिंग दी जाती है । यह स्थित कराटे अकैडमी में 2 सेट मैट्स , ट्रेडमिल , वेट ट्रेनिंग , फिजिकल ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, और जनरल स्पोट्र्स कराटे ट्रेनिंग दी जाती है जिस से खिलाड़ी शारीरिक मजबूती के साथ साथ खेलों में भी अपना कैरियर बना सके । संघ सदस्यों ने खिलाडिय़ो की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।