हरियाणा

एचएसएससी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शोभत सिंह के निधन पर जताया शोक

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के विश्वास पात्र एवं ईमानदारी के प्रतीक तीन योजना में हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन बोर्ड के चेयरमैन रहे अधिवक्ता 91 वर्षीय स्व. शोभत सिंह धारीवाल के निधन पर स्थानीय आदर्श नगर स्थित उनके आवास स्थान पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है। शोक जताने वालों ने बताया कि स्व. शोभत सिंह का जन्म गांव मित्ताथल में किसान परिवार में हुआ था। स्व. शोभत सिंह ने हरियाणा प्रदेश में गांव व जिला भिवानी का नाम रोशन किया तथा चेयरमैन रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ छतीस बिरादरी की भलाई के लिए काम किया। शोभत सिंह के  पुत्र नरेन्द्र सिंह धारीवाल, ईश्वर सिंह धारीवाल, पौत्र-पौत्रियों समेत भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। वे एक मिलनशार एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से समस्त ग्रामीणों को भारी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। शोभत सिंह के निधन पर जाटू खाप 84 के प्रधान कैप्टन भीम सिंह, शिक्षाविद्य सेवानिवृत एसडीईओ जगदेव सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि डा. भीष्म सिवाच, विरेन्द्र किरोड़ी, पूर्व सरपंच विरेन्द्र सिंह सिवाच, पूर्व सरपंच सुबेदार जयनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जयवीर सिंह सिवाच, पूर्व सरपंच सुखबीर सिवाच, जयभगवान शर्मा, रोहताश धारीवाल, एमडी ऋषिराम, अधिवक्ता प्रेम सिंह ओला, रामनीवास शर्मा फौजी, रामनिवास सिवाच पंछी, पूर्व सरपंच धर्म सिंह सिवाच, सरपंच प्रतिनिधि नरेश उर्फ नेशी, जेल एसपी राजेन्द्र सिवाच, सेवानिवृत एसपी सज्जन सिंह घणघस, अधिवक्ता आजाद सिंह घणघस, अधिवक्ता बिरेन्द्र सिंह घडवाल, पं. हुकमी कौशिक, मा. तेजराम शर्मा, रविकुमार शर्मा, महाबीर सिंह पोहलु प्रधान, प्रधान अशोक सिवाच, मा. जगत सिंह सिवाच, महेन्द्र सिंह धारीवाल ने शोक जताया।

Related Articles

Back to top button