हरियाणा

पांच पीढिय़ों के 73 परिवारजनों के सदस्यों के साथ मनोहरी देवी ने बनाया अपना 100वां जन्मदिन

परिवारजनों ने केक काटकर अपनी दादी की जन्मदिन की बनाई खुशियां।

सिवानी मंडी , (मनोज जांगड़ा ): गांव लीलस में आज नव वर्ष के उपलक्ष्य पर गांव की सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी ने अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण करते हुए जन्मदिन मनाया इस अवसर पर जहां उनके परिवार के 73 परिवार जनों ने इक_े होकर के उनके जन्मदिन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।बता दें कि मनोहरी देवी लीलस गांव की सबसे बुजुर्ग महिला है इस अवसर पर आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केक काटकर 100वें जन्मदिन की खुशी मनाई गई । जय हिंद युवा क्लब के अध्यक्ष सुबेन सुथार ने बताया कि गांव के लिए यह खुशी का पल है कि गांव के गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ने अपने 100 वर्ष जीवन के पूरे किए हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरी देवी अभी बिल्कुल स्वस्थ है और अपने पूरे परिवार सहित खुशी खुशी जीवनयापन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग जो उनके खान-पान एवं रहन-सहन के कारण इतनी लंबी उम्र है के अंदर जीवन जी रहे हैं हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने स्वास्थ्य और दिनचर्या को बदलना चाहिए। जानकारी के अनुसार बता दें की मनोहरी देवी के परिवार में उनके पति स्व बुधराम खीचड़ है जो कि भारतीय सेवा में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे ।मनोहरी देवी के कुल 6 पुत्र और 6 पुत्रियां हैं इसके साथ ही उनके 19 पौत्र और पोत्री हैं। वही उनकी पांचवीं पीढ़ी में उनकी कुल 21 पड़पोते और पड़पोती है।और पांचवीं पीढ़ी में उनके तीन षड़पोते और पोती हैं।

Related Articles

Back to top button