विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने मनाई शिवकुमार पाराशर की द्वितीय बरसी
मुख्य अभियंताओं से मिलने के बाद आगामी रणनीति तैयार करेगा संगठन
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ की प्रांतीय कमेटी जिला कमेटी व भिवानी जिले में संगठन में शामिल सभी ब्रांचो के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक राज्य प्रधान ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में चिडिय़ाघर रोड स्थित जिला यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व राज्य प्रधान शिवकुमार पाराशर की द्वितीय बरसी मनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से पाराशर के पारिवारिक सदस्य के रूप में उनकी पत्नी उर्मिला पाराशर, पुत्र मनीष पाराशर, पुत्री मीनाक्षी शर्मा, पुत्रवधू सुमन शर्मा, पौत्री दृष्टि शर्मा, देवाश्री शर्मा, पौत्र शिवांश, सीताराम पाराशर, पंकज पाराशर सहित मीटिंग में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्य प्रधान ईश्वर शर्मा व उपस्थित सभी कर्मचारियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार जांगड़ा ने बताया कि बैठक का संचालन राज्य महासचिव संदल सिंह राणा ने किया। प्रांतीय प्रधान ईश्वर शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा एलटीसी का जो बजट जारी किया है वह बहुत से जिलों में पर्याप्त मात्रा में बजट नहीं मिला है। उस बजट को तुरंत प्रभाव से जिलों की आवश्यकता अनुसार जारी किया जाए। संगठन की जो बहुत सारी मांगे लंबित पड़ी है उनके निवारण के लिए तीनों विभागों के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , सिंचाई व भवन विभाग व मार्ग विभाग के प्रमुख अभियंताओं से मिलने के बाद ही संगठन आगामी रूपरेखा तैयार करेगी। सरकार से मुख्य मांगे मेडिकल कैशलेस को पूर्णतया बहाल करवाना, 2 प्रतिशत बकाया हाउस रेंट का भुगतान किया जाए, वरिष्ठता सूची को एचआरएमएस पर दुस्रूत करके पदौन्नति करना, केंद्र के समान सभी वेतन व भत्ते लागू करवाना, तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 2400 का ग्रेड-पे वेतनमान दिया जाए, कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपए आश्रितों को अनुदान अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी जाए। इस अवसर पर श्री भगवान अहलावत, ओमप्रकाश पूनिया, बलवान कालीरमन, दलवीर सैनी, सज्जन भारद्वाज, जयदीप सहरावत, श्यामचंद सहरावत, करण सिंह लांबा, विनोद, अली मोहम्मद, दलबीर श्योराण, अमित कुमार जांगड़ा, चांदीराम कादयान समेत बहुत से सक्रिय कर्मचारी उपस्थित थे।