लाईफ स्टाइल

साफ-सफाई एक स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक: आरके चावला

भिवानी, (ब्यूरो): जीतू वाला जोहड़ नजदीक श्याम बाग में महीने के अंतिम रविवार को सुधार समिति एवं प्रजापति जागृति मंच के सदस्यों द्वारा समिति प्रधान आरके चावला के नेतृत्व में सफाई एवं पेड़ -पौधे संरक्षण अभियान के ग्यारहवें चरण के अंतर्गत सफाई की गई। प्रधान आरके चावला ने कहा कि हर स्थान की साफ-सफाई एक स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है। यह हमारे जीवन में उतना ही जरूरी महत्व रखता है जितना कि हवा, पानी और घर। साफ-सफाई से शरीर कीटाणुओं, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ सकता है, इससे संक्रमण का खतरा कम होता है और बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। कार्यक्रम में जगन नाथ गम्भीर, नंदलाल महता, रोहताश वर्मा, ठेकेदार जयभगवान, ठेकेदार शिव कुमार प्रजापति, बनी सिंह तंवर, ठेकेदार राम शरण प्रजापति, रमेश वर्मा भानगढ़ ने विशेष सहयोग दिया तथा श्याम बाग में साफ-सफाई में सदेव अग्रसर रहनेका प्रण भी लिया। रोहतास वर्मा ने कहा कि श्याम बाग के मुख्यद्वार पर रास्ता अवरूद्ध हाने से दाह संस्कार करने आने वाले व्यक्तियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है इसलिए प्रशासन को इसे जनहित कार्य समझते हुए ठीक करवाना चाहिए।

साफ-सफाई करते हुए संस्था के सदस्य।

Related Articles

Back to top button