दिव्य भवन में नव वर्ष पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य भवन में नव वर्ष के उपलक्ष में आध्यात्मिक कार्यक्रम
भिवानी, (ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ,दिव्य भवन ,रूद्रा कॉलोनी में नव वर्ष के उपलक्ष में आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी समागम देखने को मिला। इस दौरान शाखा संचालिका बीके रजनी बहन ने कहा कि हमें न केवल पुराने वर्ष को विदाई देनी है बल्कि उसके साथ-साथ हमें हमारे मन के अंदर जो भी पुरानी कड़वाहट भरी बातें, पुराने दु:ख देने वाली यादें,नफरत, घृणा , एक दूसरे के प्रति बदले की भावना, आपसी मन-मुटाव इन सब को विदाई देकर, अपने जीवन में नए संस्कारों को ,प्रेम, सद्भावना और एक दूसरे को आगे बढ़ाने की भावना को लाकर नए वर्ष की बधाई देनी है ताकि नव वर्ष मनाने के साथ-साथ हम अपने जीवन में भी कुछ नया बन पाए और इस समाज को ,इस दुनिया को भी पुन: नई दुनिया स्वर्ग बना पाएं, जोकि स्वयं परमपिता परमात्मा शिव का इस धरा पर अवतरित होकर, राजयोग के माध्यम से नई दुनिया स्वर्ग लाने का कार्य है । हम भी परमात्म श्रीमत के आधार पर स्व परिवर्तन करते हुए इस महान विश्व परिवर्तन के महान परमात्म कार्य में सहभागी बन सकते हैं । इस कार्यक्रम में बीके उषा बहन ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और काली माता के मंदिर के महंत जगन्नाथ भाई जी ने परमात्मा के परिचय के बारे में बताया । इस अवसर पर बीके रोहित, बीके शीतल, बीके दिव्या, बीके वंदना,बीके संगीता, बीके वशिष्ठ सहित अनेकों बीके भाई बहन मौजूद रहे।