भिवानी, (ब्यूरो): पूर्व प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप शर्मा के भाई के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता पूर्व प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप शर्मा के भाई भारत भूषण ने 22 दिसंबर को प्रभु चरणों में लीन हो गए वे करीबन तीन महीने से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ के पीजीआई में अंतिम सांस ली। पंचकूला निवास स्थान पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लगा रहता है मुख्य रूप से जिला भिवानी उपायुक्त महावीर कौशिक, राजीव शर्मा आईएएस, वत्सल वशिष्ठ एचसीएस, विराट शर्मा एचसीएस , भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रकाश, आशीष अंचल,जगमोहन डीएफओ , एडिशनल डायरेक्टर कौशल विभाग संजीव शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूराम कौशिक, उद्योगपति संजीव भारद्वाज, जिला पानीपत प्रधान पंडित सुलेन्द्र शर्मा, मुकेश बीईओ टोहाना, ले जनरल जनरल डीपी वत्स, घनश्याम दत्त रिटायर्ड डिप्टी सेक्रेटरी, वीरेंद्र, विनेश मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव, डॉ रमेश धनखड़, डॉक्टर एमडी शर्मा राजेश शर्मा चंडीगढ़, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, रमेश इनेलो नेता जबलपुर ,राकेश शर्मा पंचकूला ,सुभाष कौशिक हिसार, मनोज रोहतक ,मनोज त्यागी, भारत शर्मा यमुनानगर, मनोज सीटु भोपाल उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा संजीव कौशल आईएएस, नरेशपाल आईएएस,परमिंदर राय आईपीएस हरीश वशिष्ठ आईएएस, डॉक्टर पंकज शुक्ला डायरेक्टर, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, प्रमोद डीएफएससी, अशोक वत्स, अनिल कौशिक मुंबई, संदीप शर्मा डीएसपी ,त्रिलोक कौशिक मंढाना,पुरुषोत्तम पाराशर गुडग़ांव,संदीप पिंकू मुंबई ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए शोक प्रकट किया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close