हरियाणा

देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान: सिंह

स्वदेशी मेले में पहुंचे सांसद धर्मवीर सिंह

देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान: सिंह
स्वदेशी मेले में पहुंचे सांसद धर्मवीर सिंह
भिवानी, (ब्यूरो): सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेले में लगाए गए स्टालों में अधिकतर युवा स्वयं रोजगार कर लघु उद्योगों के माध्यम से अपने उत्पाद बना रहे हैं। जो की एक मिसाल कायम कर रहे हैं। विकसित भारत के निर्माण में इनका अहम योगदान है। उन्होंने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें। अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तु बनाने में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें। सांसद धर्मवीर सिंह वीरवार को सायं किरोड़ीमल पार्क में चार दिवसीय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खरीददारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का अहम योगदान होगा। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि युवा स्किल डेवलपमेंट के जरिए स्वयं रोजगार करें। क्योंकि भारतीय वस्तुओं की विदेश में भारी मांग है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार की एमएसएमई, खाद्दी ग्रामोद्योग बोर्ड सहित अन्य योजनाओं से बेरोजगार युवा आर्थिक सहायता ले कर स्वयं रोजगार करके अपने उत्पाद तैयार करें। सरकार द्वारा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार मुहैया कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का अहम योगदान होगा। स्वदेशी वस्तुओं का प्रत्येक भारतीय को प्रयोग करना चाहिए और स्वदेशी वस्तुएं बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
चार दिवसीय स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उद्योग, व्यापार एवं वस्तुओं को बढ़ावा देना, स्वदेशी खेल व परिधान को बढ़ावा देना, उद्यमियों को सम्मानित करके उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ लोगों को स्वदेशी, आयुर्वेद, कृषि, शिक्षा, गाय का महत्व, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर अमित बंसल मुंढ़ालिया, धीरज सोन, विनय सिंगल, अमित बंसल मुंढ़ालिया, राजीव मित्तल, रोहित डुडेजा, विजय टुटेजा, पंकज गोयल, आशीष गर्ग, अतुल गुप्ता, अनिल पोपली, सुनील तंवर, विनोद, मोहित व विकास अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो संख्या: 27बीडब्ल्यूएन 6

स्वदेशी मेले का निरीक्षण करते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ।

Related Articles

Back to top button