Home/हरियाणा/रक्तदान कर दो ने बचाई गर्भवती महिला की जान हरियाणा रक्तदान कर दो ने बचाई गर्भवती महिला की जान दो यूनिट ओ पोजटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत पड़ी सोमवीर शर्मा Send an email December 27, 2024 25 Less than a minute भिवानी के एक निजी अस्पताल में बारिश के बीच गर्भवती महिला के लिए दो यूनिट ओ पोजटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत पड़ी तो जिसकी सूचना परिजनों ने रक्तवीर राजेश डुडेजा को दी।ये जानकारी देते हुए राजेश डुडेजा ने बताया कि उन्होंने तुरंत भिवानी शहर के रक्तदाताओं के ग्रुप में डाली ,लेकिन डेंगू में ज्यादा रक्तदान करने की वजह से रक्तदाता ना मिलने पर गांव मिताथल में मा. पवन को सूचना दी उन्होंने तुरंत ही दो रक्तदाता मोनू व शंकर से सम्पर्क किया और उन्हें ब्लड बैंक में खुद लाकर रक्तदान करवाया। सोमवीर शर्मा Send an email December 27, 2024 25 Less than a minute