शिक्षा बोर्ड ने की नकल उन्मूलन अभियान की शुरुआत: अजय चोपड़ा
सचिव ने संवाद कार्यक्रम के तहत खुलकर स्कूल मुखियाओं और छात्र-छात्राओं ने उनके साथ विचार विमर्श किया

सोमवीर शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के नेतृत्व में पहली बार नकल उन्मूलन के लिए प्रदेश के 6500 से अधिक स्कूलों में सीधे संवाद स्थापित किया गया है। पहले चरण में सचिव ने नकल उन्मूलन के लिए स्कूल मुखियाओं, अध्यापकों और बच्चों से सीधा संवाद किया और नकल उन्मूलन के लिए सुझाव भी स्वीकार किए। संवाद कार्यक्रम के तहत खुलकर स्कूल मुखियाओं और छात्र-छात्राओं ने उनके साथ विचार विमर्श किया। संवाद के दौरान आए सुझावों को सचिव ने सहस्त्र स्वीकार किया और परीक्षाओं में उनसे सुझावों को लागू करने की बात कही। बोर्ड सचिव द्वारा आज किए गए कार्यक्रम की सभी ने खुलकर प्रशंसा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडोली कला के प्राचार्य सनील कुमार ने कहा की पहली बार बोर्ड सचिव द्वारा नकल उन्मूलन के लिए खुलकर विचार विमर्श किया गया है जो बड़ा ही प्रभावकारी रहा इस तरह के विचार विमर्श से निश्चित तौर पर नकल उन्मूलन में सहायता मिलेगी। राजकीय उच्च विद्यालय खरकड़ी झावरी के प्राचार्य राज सिंह घनघस ने सचिव के प्रयासों की सराहना की और बताया कि नशा उन्मूलन और नकल उन्मूलन के लिए यह अच्छी पहल है। राजकीय उच्च विद्यालय ढाणा छात्र चिंटू ने सचिव ने सीधे संवाद किया और उन्हें नकल रोकने के लिए किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी। इसी प्रकार संवाद के दौरान दर्जनों मुखियाओं और छात्रों ने बोर्ड के कार्यक्रम की सराहना की।