एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रोहतक की हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैटों में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंचीं

रोहतक : शहर की ओमेक्स सिटी सोसाइटी में शुक्रवार शाम को सिलेंडर फटने से करीब 6 फ्लैट में आग लग गई। सोसाइटी से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भयंकर थी कि महम, सांपला और बहादुरगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि जब बच्चों को ट्यूशन छोड़ने गई हुई थी। तबी मुझे सोसाइटी से फोन आया कि मेरे घर में आग लग गई है। जब मैं पहुंची, तो सब कुछ खत्म हो चुका था। महिला ने कहा कि फायर ब्रिगेड देरी से आई वरना इतना नुकसान न होता। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं घटना कि जानकारी मिलने पर डीसी, एसपी, व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 26 के अंदर 527 नंबर फ्लैट में सिलेंडर फटने से आग लग गई। यह कुछ पर फ्लोरों पर थी जो बाद में अन्य फ्लोटों तक भी फैल गई। उन्होनें कहा, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, या फिर कोई शॉट सर्किट हो सकता है।

Related Articles

Back to top button