मनोरंजन

बोनी कपूर नहीं इस सुपरस्टार के लिए श्रीदेवी ने 7 दिनों तक रखा था व्रत, मांगी थी ये मन्नत

श्रीदेवी अपने वक्त की एक दिग्गज अदाकारा थीं. आज वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैन्स उनकी फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं और एक्ट्रेस को अभी भी बहुत चाहते हैं. श्रीदेवी ने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, रजनीकांत भी उनमें से एक हैं. श्रीदेवी और रजनीकांत की एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनको खूब पसंद किया गया है. रजनीकांत और श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अच्छा रिश्ता रहा है. कहते हैं कि श्रीदेवी रजनीकांत की बहुत बड़ी फैन थीं और एक बार तो उन्होंने रजनीकांत के लिए 7 दिनों का व्रत भी रखा था. इस बात का खुलासा खुद रजनीकांत ने किया था.

श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों से की थी. श्रीदेवी की पहली फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने काम किया था. महज 13 साल की उम्र में रजनीकांत और कमल हासन के साथ श्रीदेवी ने फिल्म ‘मोन्दु मुदिचु’ में काम किया था. रजनीकांत और श्रीदेवी ने लगभग 25 फिल्मों में साथ काम किया, जो कि ज्यादातर साउथ की हैं. वहीं बॉलीवुड में दोनों ने ‘चालबाज’, ‘गैर कानूनी’, ‘फरिश्ते’ और ‘जुल्म’ जैसी फिल्में की थी.

जब श्रीदेवी ने रजनीकांत के लिए रखा व्रत

रजनीकांत ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब साल 2011 में वो फिल्म ‘राणा’ की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी रजनीकांत को भारत से सिंगापुर ले जाने की सलाह दी गई. जब श्रीदेवी को इस बात की खबर लगी थी, तो उन्होंने शिरडी जाने का तय किया. श्रीदेवी शिरडी पहुंचीं और उन्होंने साईं बाबा के नाम से संकल्प लेकर 7 दिनों तक व्रत किया था, ताकि रजनीकांत जल्दी से ठीक होकर लौट आएं.

शिरडी जाकर श्रीदेवी ने टेका था माथा

इलाज के बाद जब रजनीकांत ठीक होकर भारत वापस आए और श्रीदेवी को इस बात की खबर लगी तो सबसे पहले श्रीदेवी उनसे मिलने के लिए अपने पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने शिरडी जाकर साईं बाबा के दर पर माथा टेका.

कहा तो ये भी जाता है कि रजनीकांत श्रीदेवी से प्यार करते थे और उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने का फैसला किया था. दरअसल के. बालाचंदर ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो श्रीदेवी से इतने इंप्रेस थे कि एकबार उन्होंने श्रीदेवी को घर जाकर उनको प्रपोज भी करने का फैसला कर लिया था.

Related Articles

Back to top button