एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

ओपी धनखड़ के बेटे पर हमले करने का मामला: पुलिस ने 3 आरोपी किए अरेस्ट

पंचकूला: हरियाणा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमले करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ने गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

ये है मामला

बता दें बीती रात  पंचकूला के सेक्टर-14 के पासभाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष से मारपीट की। इस मारपीट में आरोपियों ने भाजपा नेता के बेटे के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए थे और फरार हो। इसके बाद आशुतोष धनखड़ का पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती जांच में मामला रोड रेज का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

विज ने जाना धनखड़ के बेटे का हाल

वहीं हमले के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पंचकूला जाकर ओपी धनखड़ से मुलाकात की। उन्होंने धनखड़ के घर जाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button