एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

ओपी धनखड़ के बेटे पर हमले ने खड़े किए कई सवाल, विज ने निवास पर जाकर जाना हाल

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ के बेटे अनिल विज भी धनखड़ के निवास पर पहुंचे। आशुतोष पर हुए हमले के बाद पार्टी के कईं नेता और मंत्री उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। एनर्जी,परिवहन व लेबर मिनिस्टर अनिल विज भी धनखड़ के निवास पर पहुंचे।

एक ओर जहां सभी आशुतोष का हालचाल जानकर पुलिस को ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की हिदायत दे रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेताओं और उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के बेटे पर हुए हमले में उनके परिजनों की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है। हमले के समय ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष अपनी गाड़ी में अकेले घर लौट रहे थे। ओपी धनखड़ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बनने से पहले हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं।

इसके अलावा वह भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के परिवार की सुरक्षा को लेकर कईं प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। ओपी धनखड़ बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता होने के अलावा कईं बार आतंकवाद के खिलाफ भी मुहिम चला चुके हैं। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए, जिससे उन पर होने वाले हमलों को रोका और टाला जा सके।

पुलिस को होना चाहिए सतर्क-ज्ञानचंद गुप्ता

आशुतोष पर हमले के बाद बीजेपी नेता ओपी धनखड़ के निवास पर उनका हालचाल जानने पहुंचे हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि पंचकूला जैसे शांत शहर में इस प्रकार की घटना कोई विकृत दिमाग का व्यक्ति ही कर सकता है। एक छोटे से रोड रेज के मामले को इतना बड़ा बनाकर किसी पर लाठियों और रॉड से किए गए जानलेवा हमले को कम नहीं आंकना चाहिए। ऐसे लोगों को सबक जरूर मिलना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क होना चाहिए। हर गाड़ी की चेकिंग कर जांच करनी चाहिए कि उसमें कोई रॉड, डंडे या क्रिकेट बैट आदि ना हो, क्योंकि हथियार पास में होने से ही व्यक्ति को लड़ने की प्रेरणा मिलती है।

अनिल विज ने की धनखड़ से मुलाकात

आशुतोष पर हुए हमले के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी पंचकूला उनके निवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की।

3 आरोपी गिरफ्तार

हमले के बाद पंचकूला सेक्टर-14 के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने ओपी धनखड़ के निवास पर पहुंचकर आशुतोष से बातचीत की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमले में शामिल 3 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार लिया है। बचे हुए आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Related Articles

Back to top button