एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

वैष्णो देवी के भक्तों को झटका! घोड़ा, पीठू, पालकी और बाजार भी बंद… अब कैसे पूरी होगी यात्रा?

जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर बनने वाले रोपवे परियोजना का विरोध किया जा रहा है. श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की ओर से बंद का ऐलान किया गया है. विरोध प्रदर्शन के चलते कटरा में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है, जिसके चलते माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर मार्ग पर घोड़ा, पीठू, पालकी यहां तक कि बाजार भी बंद हैं.

श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद स्थानीय लोग संघर्ष समिति ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. इस परियोजना के विरोध में संघर्ष समिति ने उग्र चेतावनी भी दे डाली है. बंद के चलते धर्मनगरी से चरण पादुका बाजर की दुकानों के शटर गिरे हुए हैं. बंद के सपोर्ट में स्थानीय दुकानदार, पिट्ठू, और पालकीवाले भी उतरे हुए हैं.

कटरा को पुलिस छाबनी में किया तब्दील

बुधवार को कटरा बंद का व्यापाक असर दिखने लगा है. इसके कारण देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कटरा को छावनी में तब्दील कर दिया है. श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटरा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है. वह रोपवे परियोजना को लेकर विरोध कर रह हैं. उनका कहना है कि रोपवे बनने से स्थानीय लोगों एक सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा.

रोपवे परियोजना बंद किए जाने की मांग

वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कहा है कि अगर कटरा रोपवे बंद नहीं किया गया तो उनका प्रदर्शन उग्र हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन पर होगी. मां वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटरा की ओर से बुधवार को प्रदर्शन किया जा रहा है. कटरा में रोप वे बनाए जाने के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि यह रोपवे लगने से हमारे रोजगार पर पूरी तरीके से असर होगा और हम यह होने नहीं देंगे. इसके चलते मात वैष्णो देवी के दर्शन करने आए भक्त काफी परेशान हैं.

Related Articles

Back to top button